मोबाईल के लिए डैम का पानी बहाने वाला अधिकारी निलंबित, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए एक अधिकारी ने डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया। वहीं, जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि 21 मई को खाद्य अधिकारी राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट जलाशय गए थे। वहां उनका डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में गिर गया। बताया गया कि अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, लेकिन उनका मोबाईल का पता नहीं चला। इसके बाद अधिकारी ने 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इतने पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया।
इधर शिकायत के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया, लेकिन तब तक डैम से 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया। फिलहाल कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया।