लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख और 16 फरवरी से आचार संहिता, जानिए क्या है इस वायरल चुनावी तारीखों की हकीकत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इस वर्ष पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच चुनाव को लेकर सोशल मीडिया मे एक लेटर और स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव और आचार संहिता की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस स्क्रीनशॉट मे ये दावा किया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वायरल स्क्रीनशॉट और लेटर में बताया गया है कि 16 फरवरी से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। वहीं, 16 मार्च तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान और 16 अप्रैल से चुनाव होने की बात कही गई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा FAKE NEWS

वायरल स्क्रीनशॉट को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह फर्जी बताया है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने भी सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है कि निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। निर्वाचन आयोग जब भी चुनाव की तारीखों का ऐलान करती है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाती है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी का प्रचार प्रसार करना दंडनीय अपराध है, ऐसे किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी को शेयर करने से हमेशा बचें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, मस्जिद से पहले था बड़ा हिन्दू मंदिर, मिले ये सबूत

Related Articles

Back to top button