घर में मिली पति-पत्नी की लाश, दीवार पर लिपस्टिक से लिखे संदेश और सुसाइड नोट ने बढ़ाई रहस्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली है। कमरे में पत्नी बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि पति का शव पंखे से फांसी पर लटका मिला। वहीं, कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा एक नाम, मोबाइल नंबर और कई आरोपों ने मामले को और उलझा दिया है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक पति राज तांबे ने अपनी मौत के लिए राजेश विश्वास नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। दीवार पर भी उसी युवक का नाम और पत्नी द्वारा उससे बात करने तथा मिलने जैसी बातें लिखी हुई मिलीं। इससे आशंका है कि चरित्र संदेह के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा।
मां ने देखी बेटी और दामाद की लाश
जानकारी के अनुसार नेहा उर्फ शिवानी तांबे और राज तांबे ने करीब 10 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी के रूप में काम करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। सोमवार दोपहर तक घर का दरवाजा बंद रहने पर पास में रहने वाली मृतका की मां रीना चिन्ना उन्हें देखने पहुंची। अंदर घुसते ही वह स्तब्ध रह गई। बेटी की लाश बिस्तर पर थी और दामाद फांसी के फंदे पर लटका था।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में नेहा के गले पर खरोंच के निशान पाए गए, जिससे आशंका और गहरी हो गई कि पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की गई होगी और फिर पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दीवार पर लिखे संदेश और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
घर के आंगन में मिला पति-पत्नी का अर्धनग्न शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस










