एक ही फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, दोनों हैं शादीशुदा, तीन माह पहले हुई थी युवक की शादी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में प्रेमी युगल के शव एक ही पेड़ से लटके मिले। दोनों के शव बबूल के पेड़ पर मिले। युवक की शादी तीन माह पहले हुई थी, जबकि युवती भी शादीशुदा है। दोनों की उम्र में भी 12 साल का अंतर है। सुबह ग्रामीणों ने शव फंदे से लटके देखे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

बबूल के पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव

जानकारी के अनुसार 25 जून को धनेली गांव के खड़खोडी तालाब के पास बबूल के पेड़ पर एक ही फंदे से युवक-युवती के शव लटके मिले थे। दोनों ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतकों की पहचान शैलेंद्र केवट (24 वर्ष) और राजकुमारी सिंह (36 वर्ष) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि शैलेंद्र अमोरा गांव का रहने वाला था। तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। राजकुमारी सोहागपुर की रहने वाली थी और उसकी भी शादी हो चुकी थी। शैलेंद्र 23 जून को पिकनिक मनाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। 25 जून की सुबह ग्रामीणों ने महंत और मुनुंद के बीच सड़क पर पेड़ से दोनों के शव लटके देखे। ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जता रही है। मामले की जांच जारी है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

एक ही फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles

Back to top button