कब्र खोदकर निकाली 3 दिन से दफनाई लाश, गांव वालों को धोखे में रख कर दिया था अंतिम संस्कार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कबीरधाम (कवर्धा) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़मा में एक बेटे ने मां के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। फिर गांव वालों को धोखे में रख शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। वारदात के दो दिन बाद शक होने पर पुलिस टीम श्मशान पहुंची। कब्र खुदवा कर लाश बाहर निकाली गई फिर पोस्टमार्टम के भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार कड़मा के रहने वाले राम प्रसाद आए दिन शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट करता था। 26 नवंबर की रात करीब 10 बजे भी नशे में उसने पत्नी को डंडे से पीट रहा था। तभी उसका बेटा जागेश्वर मरकाम वहां पहुंचा और आंगन में रखे लोहे की रॉड से पिता रामप्रसाद पर वार कर दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।

Read More News : पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा और पेट्रोल डालकर लगा दी आग

ऐसे खुला राज

लाश को रात भर घर पर रखने के बाद सुबह बेटे ने गांव वालों को बताया कि पिता की खेत में गिरने से मौत हो गई है। गांव वाले और परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर शव को श्मशान लेजाकर दफना भी दिया। लेकिन शव के सिर से खून निकलते कुछ लोगों ने देख लिया। जिस पर उन्हें शक हुआ।

गांव में होती रही चर्चा

गांव वालों ने मृतक के बेटे को इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही, जिस पर युवक ने मना कर दिया गया, जिससे गांववालों का शक गहराते गया। पूरे दिन गांव में इसकी चर्चा होती रही। इसी बीच किसी ने थाने जाकर घटना की सूचना दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एसडीएम, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बुधवार को कब्र खुदवा कर लाश बाहर निकाली। दो डॉक्टरों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम किया।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

इधर पुलिस ने मां और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक रामप्रसाद आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी कौशिल्या बाई (50 वर्ष) से मारपीट करता था। 26 नवंबर को वारदात वाली रात करीब 10 बजे भी कुछ वैसा ही हुआ। रामप्रसाद अपनी पत्नी को डंडे से मार रहा था, तभी उसका बेटा जगेश्वर मरकाम (32 वर्ष) वहां पहुंचा। आंगन में रखे लोहे के रॉड से पिता रामप्रसाद के सिर पर दो बार वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी मां-बेटे ने लाश को रातभर घर में ही रखा। सुबह आरोपी जगेश्वर ने परिवार व गांववालों को झूठ बोला कि खेत में गिरने से उसके पिता को चोट लगी थी, जिससे रात में उसकी मौत हो गई। इस तरह गांव के लोगों को धोखे में रख 27 नवंबर को पिता के शव को श्मशान ले गए, जहां उसका कफन-दफन कर दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर मौत, आरोपी पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button