नहर में तैरते मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नहर में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने नहाने के दौरान युवक को शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के नैला चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को हसदेव नहर में नहरिया बाबा मंदिर के पास सुबह नहा रहे लोगों ने पानी में तैरते युवक की लाश देखी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक युवक के शरीर पर केवल अंडरवियर था और उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि नहाते समय पैर फिसलने से युवक की डूबने से मौत हुई होगी। वहीं हत्या की भी आशंका जताई जा रही है।

शिनाख्त में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके शिनाख्त लिए पुलिस ने उसकी तस्वीरें जिले के सभी थाना क्षेत्रों और आसपास गांव में भेजी हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को चीरघर भिजवा दिया है। पुलिस का कहना कि पीएम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

चित्रकोट वाटरफॉल से युवक ने लगाई छलांग, प्रेमिका से ब्रेकअप होने से था नाराज, वीडियो आया सामने

Related Articles

Back to top button