राजिम ब्रेकिंग: नहर में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक का शव नहर में तैरते हुए मिली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार पांडुका क्षेत्र के ग्राम कुम्हरमरा में स्कूल के पास नहर में एक युवक की शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल के पास नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह नहर की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। शव की पहचान के लिए आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। मृतक की फोटो भी वायरल की जा रही है। थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कई एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

भीषण गर्मी के बीच मौसम हुआ सुहावना : जमकर बरसे बादल, गिरे ओले, किसानों की बढ़ी चिंता

Related Articles

Back to top button