बुजुर्ग की पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सुनसान इलाके में पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ा का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गोड़ा निवासी छेदू राम वर्मा (70) ने गांव के एक सुनसान जगह में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने फंदे से लटका शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पलारी पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
10 साल पहले हो चुकी पत्नी की मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि छेदू राम वर्मा की पत्नी का देहांत करीब 10 साल पहले हो गया था। तब से वह अकेले रह रहे थे। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। अकेलापन और शारीरिक परेशानियों के कारण वह अवसाद में थे। परिजनों के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर बीमारी और अकेलेपन को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सामुदायिक भवन के पास फंदे से लटका मिला शव, इस बात की आशंका