गरियाबंद ब्रेकिंग: फंदे पर लटके मिली नवविवाहिता की लाश, मायके पक्ष ने कही ये बात, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार देवभोग इलाके के ग्राम निष्टीगुडा में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। महिला का शव घर पर लोहे के एंगल में स्कार्फ के सहारे फांसी के फंदे पर लटके हुई मिली। मृतका की पहचान पंकजनी साहू (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका नवविवाहिता होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया फिर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। परिजनों का बयान और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वहज सामने आएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाया, सास-सुसर और पति गिरफ्तार, ये वजह आई सामने