तालाब में मिली बच्ची की लाश: मंगलवार से थी लापता, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दो दिन पहले घर से लापता हुई स्कूली छात्रा की लाश मिलने का मामला सामने आया है। छात्रा की लाश उसके घर से 3 किलोमीटर दूर धनेली गांव में तालाब में मिली है। बच्ची मंगलवार से गायब हुई थी। पुलिस छात्रा की हत्या की आशंका जताई है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, धनेली गांव में एक होटल के पास स्थित तालाब में मजदूरों ने गुरुवार सुबह एक शव देखा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। छात्रा की पहचान निमोरा निवासी के रूप में की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
छात्रा पिता ने बताया कि उनकी चार बेटियों में मृतक बच्ची दूसरे नम्बर की थी। वह कक्षा 6वीं में पढ़ाई करती थी। मंगलवार शाम जब वह सामान लेने गए, तभी से छात्रा गायब थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात तक भी जब बच्ची नहीं लौटी। तब परिजनों ने आस-पास जाकर पता भी लगाया था। अगले दिन भी परिजनों ने उसे तलाशा। लेकिन कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को भी उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। अब बच्ची का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Google News

Related Articles

Back to top button