संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी फॉरेंसिक और पुलिस की टीम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गणतंत्र दिवस के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। जहां एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना सक्ति थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सक्ति थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती की लाश घर के पीछे स्थित बाड़ी में मिली है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी, मालखरौदा निरीक्षक व सक्ती पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक व डॉक्टर की टीम भी पहुँची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तवित स्थिति सामने आएगी। शव को देखकर प्रथम दृष्टया मामला बलात्कार कर हत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

Related Articles

Back to top button