नाले में मिला नवजात शिशु का शव, सफाईकर्मी ने देखी लाश, अविवाहित युवती के प्रसव की आशंका
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है सफाईकर्मी सुबह नाले की सफाई करने पहुंचा, तो नवजात का शव पड़ा हुआ मिला। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर चर्च के पास नाले में एक नवजात का शव मिला है। खुर्सीपार पुलिस के अनुसार सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसने नवजात की लाश को देखा। जैसे ही यह बात मोहल्ले के लोगों को पता चली वहां हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि किसी अविवाहित युवती का प्रसव हुआ होगा, जिसके चलते घर के लोगों ने शव को यहां फेंका है।
पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आसपास के लोगों और अस्पतालों में पता कर रही है कि बच्चा किसका है। वहीं गर्भवती महिलाओं की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि कोई बाहर का व्यक्ति यहां बच्चा फेंक कर तो नहीं चला गया। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e