संदिग्ध परिस्थिति में मिली शख्स की लाश, मारकर लटकाए जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक शख्स की लाश पेड़ पर लटकती मिली है। घटना स्थल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने पहले मृतक के साथ मारपीट किया, फिर उसके गले में रस्सी बांधकर पेड़ पर लटका दिया होगा। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनाम कार्रवाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है ।

जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम डगनिया (खैरा) में रविवार सुबह ग्रामीणों ने खारुन नदी जाने के रास्ते में एक अधेड़ की लाश पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकते देखी । साथ ही मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। वहीं लाश के पास एक स्कूटी भी मिली है जिसे मृतक का होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सीपत पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

शनिवार शाम घर से निकला था

पूछताछ के दौरान मृतक की शिनाख्त दौलत राम कौशिक पिता गणेश राम कौशिक उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई। पहले दौलत सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहता था और वर्तमान में बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था । जो शनिवार शाम को अपने घर से रेड कलर की मेस्ट्रो स्कूटी  से निकला था । जिसका शव रविवार सुबह खारुन नदी के किनारे एक पेड़ पर लटके मिली ।

इस पूरे मामले में आशंका जताई जा रही है कि पहले रास्ते में मृतक के साथ मारपीट की गई होगी । उसके बाद मारने की नियत से गले में रस्सी बांध कर गला घोटने का प्रयास किया गया होगा । बहरहाल पुलिस अधेड़ की मौत की वजह जानने जांच शुरू कर दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला पूरी तरह खुल कर आएगा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

नदी किनारे पेड़ पर लटके मिली नाबालिग प्रेमी जोड़े की लाश, ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button