3 दिन से लापता युवक का शव तालाब में तैरता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 3 दिन से लापता युवक का शव तालाब में तैरता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर के केरापारा निवासी दिनेश धीवर (26) पिछले 3 दिनों से परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। दिनेश शराब पीने का आदी था। गुरुवार को युवक का शव रतनपुर के किला तालाब में मिला, जिसे देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान दिनेश धीवर के रूप में हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
नहाने गई महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस