नहर में तैरता मिला युवक का शव, 22 किमी दूर मिली कार, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महानदी मुख्य नहर में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक की कार घटनास्थल से करीब 22 किमी दूर मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कुरुद से लगे ग्राम डांडेसरा में सुबह नहाने गए ग्रामीणों ने मुख्य नहर में एक शव तैरता हुआ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की पहचान ग्राम चिरमिरी निवासी देवव्रत प्रसाद पिता धीरेंद्र प्रसाद (36 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक पेशे से ठेकेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कई एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है। बताया गया कि शव मिलने से करीब 22 किलोमीटर पहले धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर नाका के पास एक लावारिस कार खड़ी मिली थी। कार का नंबर सीजी 04 एनजी 0139 है, जो देवव्रत प्रसाद की बताई जा रही है। पुलिस हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
डूबने से बच्चे की मौत, महानदी मुख्य नहर में दोस्तों के नहाने गया था, बोरिद गांव में शोक की लहर