अभनपुर ब्रेकिंग : सड़क किनारे मिली युवक की लाश, पास में मिले शराब की बोतल और डिस्पोजल, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–अभनपुर इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर अभनपुर इलाके के ग्राम सतपारा के पास सड़क किनारे ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुँच गई। मृतक की पहचान मुकेश टंडन के रूप में हुई है, जो अभनपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। उसके शरीर से कीड़े निकलने लगे थे।
जाँच में जुटी पुलिस
पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से शराब का डिस्पोजल मिला है। आशंका है कि वह नशे में धुत होकर बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
मछली पकड़ने गए चार युवकों में विवाद, तीन युवकों ने मिलकर दोस्त को मार डाला, इस बात पर हुआ था विवाद