नाले के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, कुछ दूरी पर मिली बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आरंग इलाके में नाले के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के चेहरे पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह राटाकाट रोड स्थित शराब दुकान की ओर जाने वाले नाले के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। सुबह कुछ लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मृतक की पहचान ग्राम भोथली निवासी गिरिजा शंकर धीवर (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रात से लापता था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

शव से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाले में मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, पुलिस ने कही ये बात











