इंदिरा मार्केट में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शहर के इंदिरा मार्केट में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह दुर्ग के इंदिरा मार्केट स्थित सब्जी मंडी में युवक का शव मिला। स्थानीय दुकानदारों ने खून से लथपथ शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच शुरू की। मृतक की पहचान दुर्ग राजीव नगर निवासी नरेश ठाकुर (32) के रूप में हुई है।
मिर्गी बीमारी से पीड़ित था मृतक
पुलिस जांच में पता चला कि नरेश पिछले तीन महीने से सब्जी मंडी में काम करता था और रात में वहीं सोता था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। उसका एक भाई है जो अपने परिवार के साथ अलग रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि नरेश मिर्गी से पीड़ित था और नशे का भी आदी था। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि नरेश रात में मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद गिर गया होगा और उसका सिर जमीन पर पड़े किसी पत्थर से टकराया होगा।
पुलिस का कहना है कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और वह नशे का आदी भी था। शुरुआती जांच में यह हादसा लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
कालेज मैदान में मिली युवक की लाश, शव पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस