सड़क किनारे मिली युवक की लाश, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शनिवार सुबह सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गनियारी के पास सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान तेंदुआ गांव निवासी 19 वर्षीय भुनेश्वर मरावी के रूप में हुई है। मौके से उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली, जिसके आधार पर पुलिस का अनुमान है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी होगी।
हादसे की आशंका
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि भुनेश्वर शुक्रवार दोपहर घर से बिलासपुर अपने मोबाइल की मरम्मत करवाए फोन को लेने निकला था। उसने इसके लिए अपने दोस्त से कुछ पैसे भी उधार लिए थे। रात में मोबाइल लेकर वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था। आशंका है कि लौटते समय गनियारी के पास उसकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई और हादसे में उसकी मौत हो गई।
सुबह शव मिलने पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दस्तावेजों और मोबाइल के आधार पर पहचान की और परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह हादसा प्रतीत हो रहा है, परन्तु अज्ञात वाहन और वास्तविक परिस्थितियों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क किनारे मिला युवक का शव, दुर्गा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने निकला था, दूसरे दिन मिला शव











