अभनुपर ब्रेकिंग: पुल के नीचे मिली युवक की लाश, पत्थर से सिर कुचल हत्या की आशंका, दिवाली त्यौहार मनाने पहुंचा था गांव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां दिवाली मनाने घर आए एक युवक का शव पुल के नीचे मिला। युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास खून से सना एक पत्थर मिला है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कुरुद थाना अंतर्गत बिरेझर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, चटौद और करगा के बीच पुल के नीचे खून से लथपथ एक युवक का शव मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने पुल के नीचे युवक का शव देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बिरेझर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मनीष कुमार बया (26) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर खून से सना पत्थर और युवक के चेहरे पर खून देखते हुए हत्या की आशंका जताई गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक रायपुर से दिवाली मनाने अपने गांव करगा आया था। उसका शव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। मनीष कुमार के पिता किशन बया रेलवे कर्मचारी हैं। उनका करगा और रायपुर दोनों जगहों पर घर हैं। मनीष ज़्यादातर रायपुर में ही रहता था और त्योहार मनाने गांव आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t










