संदिग्ध हालत में मिली पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- बुधवार को पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके के हड़कंप मच गया है। दोनों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। महिला की लाश पर गंभीर चोट के निशान हैं। उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला, वहीं पति की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पेंड्रा क्षेत्र के शिकारपुर गांव में मोहिंदर रजक अपनी पत्नी प्रीति और 7 साल के बेटे के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि प्रीति रजक और पति मोहिंदर रजक दोनों सरकारी छात्रावास में दैनिक कर्मचारी का काम करते थे। उसके घर के बगल में ही उसके बड़े भाई का परिवार रहता है। मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच बेटे की नींद खुली, तो पिता ने डांटकर उसे सो जाने के लिए कहा।
बुधवार सुबह 7 बजे के करीब जब बेटे की नींद खुली, तो उसने देखा कि बिस्तर पर मां सोई हुई है। उसने उसे बार-बार जगाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं उठी। वहीं पिता का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। बच्चा दौड़ते हुए बगल में ही अपने बड़े पापा के घर गया और वहां पूरी बात बताई। इसके बाद बड़े भाई का परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो यहां बिस्तर पर महिला की लाश पड़ी हुई थी और मोहिंदर का शव फांसी पर लटका हुआ था।
घटना की जानकारी तुरंत पेंड्रा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर और पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। घटनास्थल का जायजा लेकर सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला होगा और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में इस तरह की अन्य घटना भी सामने आई है, पढ़िए खबर
घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली दंपत्ति की लाश: बदबू आने से हुआ खुलासा