स्कूली छात्रा की फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह स्कूली नहीं पहुंची। छात्रा का शव पेड़ पर फंदे लटके हुआ था। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जोकापाठ की रहने वाली लीलावती यादव बचवार में रहकर पढ़ाई करती थी। वह शासकीय हाई स्कूल मानपुर में कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। रोज की तरह वह गुरूवार को भी स्कूल जाने के लिए निकली मगर वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने पतासाजी की तो छात्रा का शव पेड़ पर फंदे से लटकी उसकी मिली।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ करेगी।
आत्महत्या की अन्य खबरे भी पढ़े..
रायपुर में विदेशी युवती ने लगाई फांसी: जांच में जुटी पुलिस, जांच में ये बात आई सामने