रेलवे ट्रैक पर मिली युवक-युवती की लाश: इस बात की आशंका, जांच में जुटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों का शव ट्रैक पर टुकड़ों में बंटे हुए थे। हाथ-पैर के अलावा सिर भी कटा हुआ था। घटना की सूचना के बाद जीआरपी और चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी निवासी सोमनाथ यादव (23 वर्ष) और तमन्ना मानिकपुरी (21 साल) दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले तमन्ना किसी परिचित की शादी में गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उसके परिजनों ने रिश्तेदारों में पतासाजी की। उसको आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इधर युवक भी घर से लापता था।

जांच में जुटी पुलिस

दूसरे दिन दोनों का शव परसदा रेल लाइन इलाके में टुकड़ों में मिली। परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद रेलवे पुलिस और चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

दर्दनाक सड़क हादसा : 2 युवतीयों सहित 5 कालेज छात्रों की मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

Related Articles

Back to top button