एक ही फंदे में लटके मिले युवक-युवती का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक ही पेड़ पर युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला कोंडागांव जिले के बांसकोट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बांसकोट थाना क्षेत्र के धमनपुरी गांव निवासी केशव नेताम (19) और एक 17 वर्षीय छात्रा के शव एक ही फंदे से लटके मिले। बताया जा रहा है कि केशव नेताम एक कार शोरूम में काम करता था, जबकि युवती प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा थी। युवती, जिसके कोई माता-पिता नहीं हैं, वह अपने चाचा के घर पर रहती थी। ग्रामीणों ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
एक ही फंदे से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस