फंदे पर लटके मिला युवक का शव: मामला संदिग्ध, शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने कही ये बात…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक युवक की लाश फांसी पर लटके हुए मिली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया होगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटन खार में एक युवक का नीम के पेड़ पर फांसी से लटका हुआ शव मिला है। युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान अमृत दास महंत (उम्र 20 साल) निवासी इंदिरा नगर के रूप में की गई। पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पेड़ से नीचे उतरा गया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। आस-पास शराब के बोतल के टुकड़े भी मिले हैं। पहले हत्या करने के बाद युवक के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया होगा। युवक की हत्या की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
आठ माह की गर्भवती महिला की हत्या, आरोपी फरार, जांच में ये बात आई सामने