बस में मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- यात्री बस के स्लीपर सीट पर एक यात्री की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बस रायगढ़ से अंबिकापुर आ रही थी। जैसे बस अंबिकापुर बस स्टैंड में पहुंची तो युवक स्लीपर सीट पर ही मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने युवक के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार बिका बस रायगढ़ से रविवार की सुबह 8 बजे अंबिकापुर के लिए निकली थी। इसमें रायगढ़ निवासी 21 वर्षीय अभय कुर्रे भी सवार था। बस दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर बस स्टैंड में पहुंची, तो सभी यात्री उतर गए, लेकिन अभय स्लीपर सीट पर ही पड़ा हुआ था। बस के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतरने के लिए टच किया, शरीर में कोई हलचल नहीं हुआ। वह मृत अवस्था में सीट पर था। इसकी सूचना उन्होंने बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र को दी। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
पुलिस ने युवक के पास रहे आधार कार्ड से उसकी पहचान अभय के रूप में की है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल वजह पता चलेगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ