संदिग्ध अवस्था में मिला युवक की लाश : पुलिस ने कही ये बात, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की सिर कुचलकर हत्या की गई होगी। मामला बेमेतरा जिले के ग्राम रौदा का है। देवरबीजा चौकी के पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रौदा का रहने वाला राधेश्याम साहू शनिवार को अपनी बाड़ी की ओर जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में एक युवक की लाश औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा। उसने तुरंत आसपास के लोगों और देवरबीजा चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रौद्रा गांव के ही रहने वाले मोहन साहू (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया है, वहीं शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल पर बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की और देवरबीजा चौकी पुलिस की टीम मौक पर पहुंचकर जांच कर रही है। वहीं साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों और गांववालों से पूछताछ की है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button