भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, युवती-युवती की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसे में युवक-युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना पीटीएस माना चौक के पास की बताई जा रही है। मामला माना कैंप थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार की रात रायपुर के पीटीएस माना चौक के पास तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक इतनी स्पीड में थी कि युवक-युवती दूर फेंका गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अमन तिवारी के रूप में हुई है। वह महाराजपुर कवर्धा जिला का रहने वाला है। वहीं युवती की पहचान आडिजा पोद्दार के रूप में हुई है, जो कि डीडी नगर के रायपुर की निवासी है। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
यह खबर भी जरूर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टहराई, बड़ा हादसा टला, जानिए पूरा मामला