राजिम ब्रेकिंग: सड़क हादसे में एक की मौत, तीन लोग घायल, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। पूरा मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार राजिम-महासमुंद मार्ग में फिंगेश्वर के सरगी नाला के पास अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बोरसी निवासी तिरिथ निषाद (37) की घटना स्थल पर मौत हो गईं। शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना में युवक की लाश बोरसी व फिंगेश्वर सरगी नाला प्रमुख मार्ग किनारे पड़ी थी। रात के अंधेरे में खून से लथपथ पड़े युवक को देख ग्रामीणों ने 108 वाहन को सूचना दी।

108 की मदद से युवक को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक निजी बस में कंडक्टर का काम करता था। घटना के दरमियान तकरीबन अज्ञात वाहन युवक को काफ़ी दूर तक घसीट कर ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

इसी तरह दूसरी घटना में फिंगेश्वर के पंडित दीनदयाल गार्डन के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गईं। हादसे में मोझ साहू, समीर व नीरज सुरजाल तीनों घायल हुए।

Video

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: ट्रक की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, ड्यूटी पर जाते वक्त हुआ हादसा

Related Articles

Back to top button