कार में मिली DEO की लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार सुबह एक कार में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह लोग मार्निंग वॉक पर निकले थे, तभी लोगों ने कार में लाश देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह घूमने के लिए निकले लोगों ने कार पर एक युवक को देखा। पहले तो लोगों को लगा कि युवक कुछ कर रहा होगा, काफी देर तक कुछ प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार का दरवाजा खोलकर देखा, तो युवक की मौत हो चुकी थी । मृतक के पर्स से लाइसेंस और जिला निर्वाचन अधिकारी का ड्युटी आदेश मिला, जिससे उसकी पहचान बसंत कोशले के रूप में हुई।

बसंत बलौदाबाजार जिले में आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर (DEO) के पद पर पदस्थ था। मृतक के शिनाख्त के बाद पुलिस ने उनके अधिकारियों और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक की कार में शराब के बाटल, डिस्पोजल गिलास, मोबाइल और बैग बरामद हुआ है।

पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा

जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पाटिल ने बताया कि कार में युवक का शव मिला है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक कहां गया था और उसके साथ कौन थे यह पता नहीं चला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वहज पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Video-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, कलेक्टर बंगले में ड्यूटी करने जा रहा था

Related Articles

Back to top button