डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, महिला कांस्टेबल ने दर्ज कराई रिपोर्ट, तीन बार गर्भपात कराने का भी आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र का है।

थ्मली जानकारी के अनुसार, सीएएफ की एक महिला कांस्टेबल ने बीजापुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर शादी का झांसा देकर करीब एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। जब उसने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला सीधे डौंडी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी

शिकायत के अनुसार, पीड़िता 2017 में बालोद जिले के ग्राम अवारी निवासी दिलीप उइके के साथ डौंडी स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान दोस्ती प्यार में बदल गई। दिलीप ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मार्च 2017 में वह पहली बार गर्भवती हुई। जब उसने यह बात दिलीप को बताई, तो उसने कहा कि वह अभी पढ़ाई कर रहा है। पहले कुछ बनकर अपने पैरों पर खड़ी हो जाए, फिर शादी और बच्चे के बारे में सोचेंगे। युवती के मना करने के बावजूद उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया।

खर्चों के लिए हर महीने देती थी 5 हजार

इसके बाद 2017 में पीड़िता की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई और दिलीप उइके ने आगे की पढ़ाई के लिए दुर्ग में दाखिला ले लिया। शुरुआत में वह एक हॉस्टल में रह रहे थे। बाद में किराये पर मकान लेकर रहने लगे। महिला की नौकरी लग जाने के कारण और भविष्य में दिलीप के साथ शादी करने की उम्मीद में उसने उसकी पढ़ाई, कोचिंग और अन्य खर्चों के लिए हर माह 5 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर किया। इस दौरान, जब भी दोनों मिलते, दिलीप शादी की बात कहकर युवती से संबंध बनाता।

बीजापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग

CGPSC परीक्षा में सफल होने के बाद, दिलीप 2020 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए और बीजापुर में पदस्थ हुए। नौकरी लगने के बाद जब महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो दिलीप ने कहा कि अभी तो मेरी नौकरी लगी है। मुझे अच्छे से सेटल हो जाने दो फिर मैं तुमसे शादी कर लूंगा। इसी बीच महिला एक बार फिर गर्भवती हो गई तो उसने गर्भपात करवा दिया। मई 2025 में जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई तो दिलीप ने शादी का झांसा देकर 15 मई 2025 को उसे जबरन गर्भपात की गोलियां खिला दीं।

इसके बाद पीड़िता ने फोन किया तो दिलीप ने फोन नहीं उठाया। 2 जून 2025 को दिलीप महिला को उसके घर छोड़कर चला गया और साफ कह दिया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। जो करना है कर लो। इस मामले में पुलिस ने महिला कांस्टेबल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने नर्स से किया दुष्कर्म, पार्टी देने के बहाने घर बुलाया, अकेली पाकर की जबरदस्ती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button