डिप्टी कलेक्टर की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डिप्टी कलेक्टर की कार से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके फिलहाल बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर सुबह उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, वहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक कार के इंजन में जाकर फंस गई। घटना में दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में बाइक में सवार ग्राम बोगर निवासी अलख राम (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।

एक दिन पहले हुआ था भीषण हादसा

बता दें कि एक दिन पहले ही डौंडी क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 6 लोगों को इलाज जारी है। कार सवार सभी लोग नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए थे। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 घायल

Related Articles

Back to top button