अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का शिकंजा, नवापारा आरंग समेत इन जगहों पर हुई कार्रवाई
एनजीटी और कलेक्टर के आदेशों के बाद भी खुले आम चल रहा अवैध रेत का गोरखधंधा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तहसील क्षेत्र नवापारा के ग्राम चंपारण में प्रतिदिन अवैध रुप से रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते रेत माफिया क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं। नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर रेत ले जाई जा रही है। इससे राजस्व विभाग को भी चूना लग रहा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रेत उत्खनन पर रोक लगा दी गई है, लेकिन चंपारण में कोर्ट के आदेश की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए महानदी का सीना चीर प्रतिदिन अवैध रेत खनन जारी है। विरोध के बावजूद रेत माफिया ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। इन रेत माफियाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी चंपारण से गुजरने वाली महानदी से माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर प्रशासन की मिली भगत से सैकड़ो डंपरों में ओवरलोड़ रेत भरकर परिवहन किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि ये माफिया खुलेआम धमकी देते है।
अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें
बता दें कि रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने खनिज विभाग तथा अन्य संबंधित राजस्व अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा है कि एनजीटी ने 15 जून तक सारे रेत खदान बंद किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी रेत उत्खनन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा ओवर रेट की शिकायत, अवैध शराब बिक्री पर भी अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है ।
कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज विभाग द्वारा ज़िले में रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। जाँच के दौरान ग्राम हरदीडीह तहसील आरंग से एक चैन मशीन जब्त किया गया, जिसे थाना आरंग में रखा गया।
रायपुर और गरियाबंद ने की संयुक्त कार्रवाई
इसी तरह चंपारण में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद यहां भी कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम चम्पारण तहसील नवापारा में जाँच के दौरान मशीन चालक द्वारा मशीन को नदी की दूसरे छोर जो कि गरियाबंद ज़िले में आता है, में ले जाकर छिपाया गया था। जिसे गरियाबंद ज़िले के खनिज अमला के सहयोग से एक मशीन जब्त किया। थाना गोबरा नवापारा में रखा गया व एक मशीन ग्राम कोटवार ग्राम परसदा जोसी, गरियाबंद के अभिरक्षा में दिया गया।
आरंग क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में भी रेत घाट में एक मशीन लगे पाये जाने पर उसे जप्त कर थाना आरंग में रखा गया। ग्राम कागदेही के रेट घाट में 01 मशीन लगे पाये जाने पर जप्त कर थाना आरंग में रखा गया है। जाँच के दौरान खनिज के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 04 वाहनों को प्रकरण दर्ज कर थाना गोबरा नवापारा में, 04 वाहन मंदिर हसौद थाने में एवं 03 वाहनो को प्रकरण दर्ज कर थाना आरंग में रखा गया है।
कुल 05 मशीनों एवं 11 हाईवा के ऊपर कार्रवाई
24 घंटों में ज़िला रायपुर अन्तर्गत कुल 05 मशीनों एवं 11 हाईवा के ऊपर अवैध उत्खनन/परिवहन की कार्रवाई करते हुए रेत खनन का कार्य पूर्णतया बंद कराया गया है, व भविष्य में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर सतत कार्रवाई एवं निगरानी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH