दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, देवर-भाभी समेत 3 लोगों की मौत, गर्भवती भाभी को अस्पताल ले जा रहा था देवर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में देवर-भाभी और एक नाबालिग शामिल है। बताया जा रहा है कि देवर अपनी गर्भवती भाभी को अस्पताल ले जा रहा था। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा पुल के पास हुई।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के कसकेला निवासी करण यादव (20 वर्ष) अपनी गर्भवती भाभी रिया यादव (21 वर्ष) को लेकर निकला था। वह इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। दोनों नाबालिग दूसरी बाइक में सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद करण यादव और रिया यादव को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार नाबालिग देव मंडल (16 वर्ष) को भी मृत घोषित कर दिया गया। देव मंडल मूल रूप से ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला था और अपने मामा के घर आया हुआ था। घायल नाबालिग की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq