भगवान श्री राजीव लोचन के साथ होली खेलने पहुंचे भक्त, उड़े रंग बिरंगे गुलाल, देखिए इस अनोखे दृश्य का वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :– समूचे छत्तीसगढ़ में राजिम के होली का विशेष महत्व है। क्योंकि यहां भगवान श्री राजीव लोचन अपने भक्तों के साथ होली खेलने गर्भगृह से बाहर निकलते है । आज भगवान के साथ होली खेलने आसपास के गांव के अलावा प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रंगारंग माहौल में फाग गीत और नंगाड़े की धुन पर हर कोई थिरकता नजर आया।
छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में भगवान श्री राजीव लोचन के साथ होली खेलने सोमवार को राजनेता सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के लोग एवं आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुगण पहुंचे थे। विशाल मंदिर परिसर भक्तों, होलियारों और श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा था। भीड़ में हर किसी का चेहरा गुलाल के विभिन्न रंगों से रंगा हुआ था।
मंदिर में बेतहाशा भीड़
भगवान श्री राजीव लोचन का श्रृंगार साक्षात मोहनी के रूप में किया गया था, जो काफी आकर्षक लग रहा था। भक्तों की लाईन दोपहर 3 बजे के बाद से देर शाम तक लगी रही। सभी भक्त भगवान की ओर गुलाल उड़ाकर, दर्शन पाकर अपने आपको धन्य मान रहे थे। बड़ी संख्या में मंदिर पहुंची महिलाओं और युवतियों की टीम भी आपस में एक-दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर सेल्फी लेकर मजा ले रही थी।
हर किसी का चेहरा विभिन्न प्रकार के गुलाल लाल, गुलाबी, हरा, नीला, पीला, केसरिया जैसे रंगों से रंगा हुआ था। परिसर में फाग गीतों और नगाड़े की थाप पर ठुमके लगाने वालों की भारी भीड़ थी। युवा वर्ग ठुमकने में मस्त नजर आ रहे थे। मंदिर में उड़ते रंग-गुलाल का शानदार दृश्य, मौजूद कई हजारों की भीड़ को रोमांचित कर रहा था।
भगवान और भक्तों के बीच होली खेलने की है परंपरा
श्री राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में शाम को अनोखा दृष्य उस वक्त देखने को मिलता है, जब भगवान गर्भगृह से बाहर श्रद्धालुओं के साथ रंग-गुलाल खेलने के लिए बाहर निकलते है। यह क्षण मंदिर परिसर में मौजूद हजारों लोगों के लिये बड़ा ही सुखद अवसर होता है। लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण अधिकांश लोगों को दूर रहकर ही दर्शन करना पड़ता है। भगवान श्री राजीव लोचन जी का होली के दिन विशेष श्रृंगार किया जाता है।
मंदिर ट्रस्ट कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक प्राचीन काल से मंदिर में भगवान और भक्तों के बीच होली खेलने की परंपरा है, यह अवसर वर्ष में केवल एक बार आता है। इसलिए लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी जैसे ही भगवान की पालकी बाहर निकली, तो भक्तओं ने रंग-बिरंगी गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया जिससे पूरा परिसर होलियाना रंग मे रंग गया ।
एक तरफ मंदिर के आंगन में परंपरा के मुताबिक नगाड़ों की थाप पर हर वर्ग के लागों के पैर जहां थिरक रहे थे वहीं रंग बिरंगे गुलाल के बौछारों से पूरा वातावरण रंगीन नजर आ रहा था। भगवान श्रीराजीव लोचन मंदिर परिसर में होली खेलने राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल सहित पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा नवापारा सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू सपत्निक, विधायक प्रतिनिधि किशोर साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू, राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार लीलाराम साहू, सुधीर रजक, तारिणी महिला मानस परिवार से मोती-तिजिया साहू सहित भाजपा-कांग्रेस के नेतागण शामिल हुए।
मंदिर में भीड़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के जवानों ने संभाली हुए थी ।
वीडियो :-
वीडियो सौ. रितेश जैन
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण है राजिम का सबसे प्राचीन श्रीरामचंद्र मंदिर, जानिए इसका इतिहास