खौफनाक हत्या : सिर कटी लाश लेकर गाड़ी में घूम रहा था आरोपी, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी एक युवक का सिर काटकर उसकी लाश को लेकर पिकअप वाहन में घूम रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरसीवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत गगोरी में सिर काटकर हत्या के बाद आरोपित खुलेआम सिर और धड़ को छोटा हाथी वाहन में रखकर घूमता रहा। आरोपी ने गांव पहुंचकर अपने स्वजन को हत्या की सूचना दी। थोड़ी ही देर में खबर पूरे गांव में फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। न ही मृतक की शिनाख्त हो पाई है। सभी थाना क्षेत्रों में लाश की फोटो भेज दी गई है। जांच में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। शव के पास धारदार हथियार भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
पुरानी रंजिश में हत्याक की आशंका
मृतक व्यक्ति के साथ आरोपी की कोई पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। आरोपी ने रायगढ़ में ही हत्या की होगी। इसके बाद करीब 60 किलोमीटर छोटा हाथी वाहन में धड़ और सिर को अपने गांव गगोरी लाया। वह बिना डरे वाहन चलाता रहा। इस वह कई थाना क्षेत्र से होकर गुजरा, लेकिन कहीं भी कार्यवाही नहीं की गई।
आदतन बदमाश है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक उमाशंकर साहू आदतन बदमाश है। परशुराम जयंती के दिन तलवार लहराने के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।