डायल 112 गाड़ी लेकर फरार हुए बदमाश : घूमते रहे शहर, फिर किया ये …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का है। जहां कुछ युवक Dial 112 की गाड़ी लेकर फरार हो गए और पूरा शहर घूमने के बाद हॉस्पिटल के सामने गाड़ी खड़ी कर दी । जहां विवाद होने पर पर गाड़ी वही छोड़कर भाग गए।
जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक के पास डायल 112 की गाड़ी खड़ी कर पुलिस वाले चाय पी रहे थे। तभी कुछ बदमाश युवक डायल 112 की गाड़ी लेकर फरार हो गए । पूरा शहर घूम लेने के बाद गाड़ी लेकर हॉस्पिटल के सामने पहुंचे और गाड़ी वही खड़ी कर दी। इसके बाद हॉस्पिटल के कर्मचारियों और लोगों ने उन्हें घेरकर उनका विरोध करना शुरू किया तो वह गाड़ी छोड़कर तुरंत भाग खड़े हुए।