साहूकारों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, परिजनों ने लगाए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक किसान की आत्महत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल, धान खरीदी केन्द्र के पास किसान का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना पर मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सर्राफा व्यवसायी पर प्रताड़ना का आरोप है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना राजनांदगांव जिले के सुरगी चौकी क्षेत्र का।
जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को सिंघोला धान खरीदी केंद्र के पास 49 वर्षीय किसान रामखिलावन साहू का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, रामखिलावन ने कुछ लोगों से उधार लिया था, जिस पर 5 प्रतिशत तक का अधिक ब्याज वसूला जा रहा था। लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, घर पर गुंडे भेजना, धमकी देना और सार्वजनिक अपमान ने उन्हें गहरे अवसाद में धकेल दिया।
परिजनों का कहना है कि धान बेचने के बाद भी उसकी बड़ी रकम साहूकारों के पास फंसी हुई थी और पैसा मांगने पर दबाव और बढ़ गया था। किसान के बेटे के अनुसार पिता कई दिनों से बेहद परेशान थे। घटना वाले दिन भी उन्होंने उसे घर में ही रहने को कहा था। ग्रामीणों और परिवार का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर रामखिलावन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
परिजनों का आरोप है कि घटना को छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा सुसाइड नोट में नामजद लोगों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इससे भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











