महाशिवरात्रि पर निकलेगी श्री कुलेश्वरनाथ की दिव्य बारात, शामिल होंगे भूत प्रेत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ता है। भक्त भोलेनाथ को जल, दूध, बेल, धतूरा आदि अर्पित करके प्रसन्न करने का उपाय करते है । इस साल महाशिवरात्रि को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शिव भक्तों द्वारा की जा रही है । महाशिवरात्रि के दिन भगवान कुलेश्वरनाथ की विशेष पूजा अनुष्ठान के साथ शिव विवाह का आयोजन भी कराया जाएगा ।
श्री कुलेश्वरनाथ महादेव बारात आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणी संगम मे बाबा श्री कुलेश्वरनाथ का विवाह व दिव्य बारात का आयोजन किया जा रहा है। बारात देर शाम 6 बजे सत्यनारायण मंदिर लटर्रापारा से निकली जाएगी । यह दिव्य बारात मंदिर से होते हुए गंज रोड, सोमवारी बाजार होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री कुलेश्वरनाथ मंदिर पहुचेगी । बारात मे धुमाल, डी जे के धुन पर भक्तगण झूमते चलेंगे ।
इसके बाद महाभिषेक और विशेष पूजा अनुष्ठान मंदिर में की जाएगी । पंडितों द्वारा मंत्रोंचारण के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा । जिसमे बाबा के भक्त बड़ी संख्या मे सम्मिलित होंगे ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5