संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को, कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)राजिम :- त्रिवेणी संगम साहित्य समिति नवापारा राजिम के तत्वावधान में 10 सितंबर रविवार को ग्राम सेम्हरतरा, जिला गरियाबंद में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नम्मू राम साहू, अध्यक्षता सुंदर साहू एवं विशेष आमंत्रित अतिथि कोमल राम साहू, महेंद्र साहू, श्रीमती नीरा साहू, हिरेन्द्र साहू मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद साहू समाजसेवी, योगेश साहू समाजसेवी, टोमन साहू समाज सेवी, संयोजक मकसूदन राम साहू बरीवाला अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में 31 लोगों का सम्मान किया जाना है जिसमें तुलस राम साहू धौराभाठा , नारायण सिंह पटेल डुमरपाली ,मोहनलाल रात्रे भोथीडीह, तिलकराम पटेल खिसोरा, चमरू राम नेताम नवागांव , मोहनलाल मानिकपन डोंगीतराई ,शोभाराम साहू ,अरुण कुमार साहू ,जगदीश शर्मा ,हलदर चंद्राकर नवापारा, बैसाखूराम साहू, तीजम साहू ,सदा राम साहू ,थानूराम साहू ,युगल किशोर साहू ,रेखराम साहू ,सीताराम साहू ,विश्वनाथ ध्रुव ,कुलंजन साहू ,फिरंगी पटेल, राधे कृष्णा शर्मा, टी आर धनकर, हेमू राम साहू ,ओम कुमार वर्मा, छबिलाल साहू , डेरहा राम निर्मलकर ,इंद्रमण साहू ,राम प्यारे ठाकुर ,प्रभु राम साहू ,रोमन लाल साहू ,तेज प्रताप साहू का सम्मान शिक्षक शिरोमणि अवार्ड के साथ किया जाएगा ।

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। उपयुक्त जानकारी डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने दी ।

और भी खबरो के लिए क्लिक करे :-

डॉ.राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित होंगे अभनपुर के तीन नवाचारी शिक्षक

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन