बच्चों की मुस्कान ही दीपावली – काबरा परिवार ने चंपारण के दिव्यांग बच्चों संग मनाई खुशियों की दीपावली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रागट्य स्थली चंपारण स्थित स्वयम्भू चम्पेश्वर महादेव, जहां भगवान शिव तीन रूपों में प्रकट हैं, वहीं स्थित है चम्पेश्वर आशियाना संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन — जहाँ दिव्यांग, मूक-बधिर, मंदबुद्धि और अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है।
संस्था की संचालिका अनामिका गोस्वामी ने बताया कि हाल ही में महानदी में आई बाढ़ से आशियाना में पानी भर गया था, जिससे सारा सामान खराब हो गया। बच्चों को अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। उन्होंने नगर के समाजसेवी स्वर्गीय बजरंगलाल काबरा के परिवार को बच्चों की स्थिति बताते हुए कहा – “इन मासूम बच्चों के पास दीपावली मनाने के लिए कपड़े तक नहीं हैं, क्या ये बच्चे त्योहार की खुशियों से वंचित रह जाएंगे?”
यह सुनते ही काबरा परिवार द्रवित हो उठा। जिसके बाद माता विद्या देवी, राजू, किशोर, जितेंद्र, दीपेश और कैलाश काबरा ने निर्णय लिया कि इस बार वे अपनी दीपावली इन बच्चों के साथ मनाएंगे। काबरा परिवार ने चम्पेश्वर आशियाना के 25 बच्चों और नगर के अन्य 5 बच्चों को मिलाकर कुल 30 बच्चों को नए कपड़े, मिठाई, चाय, बिस्किट और चिप्स वितरित किए। बच्चों ने बिना पुस्तक देखे ही कपड़े की दुकान में हनुमान चालीसा का सुंदर पाठ किया, जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर गोविंद, दीपेश, प्रवेश राजपाल, धरम साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, संतोष अग्रवाल, भारती, पिंकी, तुलसी साहू, कविता इसरानी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संचालिका अनामिका गोस्वामी ने सभी का आभार प्रकट करते हुवे कहा कि “काबरा परिवार ने इन बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान लौटाई है, वही सच्ची दीपावली है। हम चम्पेश्वर महादेव से प्रार्थना करते हैं कि यह परिवार सदैव ऐसे ही जरूरतमंदों की सेवा करता रहे।”
Video
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t