पसौद पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, विरोध के बाद भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस को मिले अवशेष

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम पसौद में मृतका रोशनी साहू का मामले में ग्रामीण आक्रोशित होने के बाद सोमवार को रायपुर से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर का जांच की। बता दें कि शनिवार को मृतका रोशनी साहू के कब्र की खुदाई करने के बाद शव के दोनों हाथ व खोपड़ी गायब थे। रात होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई रोक दी थी।

दूसरे दिन रविवार सुबह फिंगेश्वर पुलिस की टीम पुनः पसौद पहुंची। पुलिस द्वारा शव के गायब अंग को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को सिर्फ अंगुली मिली बाकी दोनों हाथ व खोपड़ी गायब थे। पुलिस खाली हाथ थाने लौट गई। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शव से गायब दोनों हाथ व खोपड़ी को ढूंढने व डॉग स्क्वायड से जांच कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण फिंगेश्वर थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और जांच कराने की बात कही।

सोमवार को रायपुर से डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने सभी जगहों पर खोजबीन की। फिंगेश्वर पुलिस ने बताया कि कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक भेजा जा रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ग्राम पसौद में अंधविश्वास के चलते तंत्रमंत्र काला जादू के लिए कब्र खोदकर 2 महीने पहले मृत रोशनी साहू के शव में अंगों से छेड़खानी करने का आरोप है। थाने में शिकायत के बाद कब्र की खुदाई की गई, जिसमें शव के दोनों हाथ व खोपड़ी गायब मिले। मामले पुलिस ने गांव के तांत्रिक समेत तीन आरोपियों कोमल साहू, कंगलू ध्रुव और गेंदराम कमार को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर… 

Video-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: अंधविश्वास में कब्र खोदकर शव के काट दिए हाथ, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, कब्र से बाहर आया खौफनाक सच

Related Articles

Back to top button