दोस्त संस्था ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, विशेष संरक्षित जनजाति के पीड़ित मरीजों को दवाइयां वितरित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के बेहराडीह गांव में दोस्त संस्था (डॉक्टर ऑन स्ट्रीट) द्वारा डॉ. संगीता कौशिक के संयोजन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह गांव कमार विशेष संरक्षित जनजाति की बहुलता वाला क्षेत्र है।

दोस्त संस्था की प्रदेश इकाई की महासचिव डॉ. संगीता कौशिक ने बताया कि शिविर में कमार जनजाति के परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य रूप से त्वचा रोग और संक्रमण से पीड़ित मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, बच्चों में कुपोषण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिवारों को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

दोस्त संस्था विगत दो वर्षों से छत्तीसगढ़ की सात विशेष संरक्षित जनजातियों के बीच निरंतर सेवा कार्य कर रही है। गरियाबंद जिले में कमार और भुंजिया जनजातियों की बहुलता को देखते हुए संस्था द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

विशेष संरक्षित जनजातियों के प्रति भारत सरकार अत्यंत संवेदनशील है और इनके कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन जनजातियों को भारत सरकार के राष्ट्रपति द्वारा दत्तक पुत्र का सम्मान प्राप्त है। दोस्त संस्था का यह प्रयास सामाजिक समावेशन और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

धैर्य और निरंतर कर्म ही किसी भी संकट का समाधान : आयुर्वेद अधिकारी संघ धमतरी द्वारा एक विचार-परिचर्चा का हुआ आयोजन

Related Articles

Back to top button