कोपरा के गौशाला में 19 गायों की मौत, ग्रामीणों का आरोप समिति नही कर रही मवेशियों की देखभाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई ये वजह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा में संचालित गौशाला में 19 गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गौशाला संचालक समिति द्वारा मवेशियों की उचित देखभाल व उनके चारा पानी की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई, जिसके चलते 15 दिन में लगभग 19 मवेशियों की एक एक कर मौत हो गई है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद राजिम एसडीएम अपनी टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
दरअसल, नगर पंचायत कोपरा में भूख प्यास और चारा नहीं मिलने से 19 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है और कुछ गंभीर रूप से कुपोषण का शिकार हो गए है। वहीं मवेशियों की मृत बॉडी को खुले मैदान में फेंक दिया गया जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों का दुर्गंध से जीना दूभर हो गया। नगर के लोगों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद नगर विकास व कृषि समिति के अध्यक्ष मोतीलाल साहू समेत दर्जनों लोगों ने गौशाला पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला के अंदर व उसके आसपास मृत मवेशी व उनके कंकाल पाए गए।
चरवाहों को मेहनताना नहीं
नगरवासियों का कहना हैं कि गौशाला के चरवाहा द्वारा भी खुले मैदान में चराने ले जाते थे तब भी मवेशी कुछ हद तक ठीक थे। लेकिन गौशाला प्रबंधन समिति द्वारा चरवाहों का समय में मेहनताना भुगतान नहीं करने पर उनके द्वारा भी चराई करना बंद कर दिया गया। वही, गौशाला में पिछले लगभग 1 माह से मवेशियों के लिए चारा खत्म हो गया हैं।
लोगों का आरोप है कि पहले गौशाला समिति के लोग आना जाना करते थे, लेकिन चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बाद मवेशियों की देखभाल करना कम कर दिया गया, नतीजा मवेशी कमजोर होने लगे और धीरे-धीरे मौत होने लगी।
लोगों की शिकायत पर राजिम एसडीएम विशाल महाराणा अपनी टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे। जांच में पता चला कि गौशाला में मौजूद मवेशी भी भूख से बेहाल है। चारा-पानी नहीं मिलने के कारण कई पशु तो खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे। प्रशासन ने गौशाला संचालक मनोज साहू को फटकार लगाई। वहीं, स्थानीय लोगों ने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संचालक मनोज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही जा रही है।
भुखमरी के कारण मौत
एसडीएम विशाल महाराणा ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि कुल 19 गायों की मौत 15 दिनों के अंदर हुई है। संस्था का संचालन एक निजी संस्था ( NGO) शिव बाबा कोपेश्वर नाथ गौशाला संस्थान द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, सचिव हलधारनाथ गोस्वामी है। शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उम्रदराज होने और भुखमरी के कारण मौत की वजह सामने आई है।
उन्होंने बताया कि गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को पुनः गौशाला पहुंकर नगर पंचायत कोपरा के CMO और संस्था के अध्यक्ष, सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। प्रथम दृष्टया मौके पर चारा और पानी की अनुपलब्धता पाई गई। जिसके बाद तत्काल चारे की व्यव्यथा कराई गई है और पानी को डिस इन्फेक्टेड किया गया है। सभी पशुओं की टैगिंग की गई है।
डा ओपी तिवारी उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद ने बताया कि गौशाला में उपलब्ध पशुओं की गणना कराई गई है कुल 240 पशु वर्तमान में वहाँ मौजूद है। दो पशु गंभीर रूप से बीमार पाए गए जिनका उपचार जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
पटवारी सहित अन्य पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने कलेक्टर ने दिये निर्देश, जानिए पूरा मामला