रायपुर के VIP रोड में रशियन युवती का ड्रामा, पुलिस ने लिया हिरासत में, वीडियो आया सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : राजधानी रायपुर के VIP रोड में रशियन युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, नशे में धुत कार सवार युवती ने स्कूटी सवार तीन युवको को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, दोनों नशे में धुत थे। कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी।टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिसकर्मियों से की झुमाझटकी

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार से बाहर निकलने के बाद युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।

बताया जा रहा है कि कार के सामने लोक अभियोजक लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य का नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

 

 

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

बॉयफ्रेंड के लिए लड़कियों के बीच विवाद, फिर थप्पड़ पे थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

Related Articles

Back to top button