धमतरी शहर में घुसा खूंखार भालू, लोगों में भय का माहौल, वन विभाग की टीम तैनात
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) धमतरी:- धमतरी शहर में गुरुवार सुबह जंगली भालू घूमते देख लोगों में भय का माहौल है। शहर में भालू के आने की खबर के बाद वन विभाग के साथ पुलिस की टीम तैनात है। गुरुद्वारा क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद कर दिया है। भालू किस तरफ से शहर में आया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुद्री, गंगरेल, कोटाभर्री व मरादेव क्षेत्र में भालू घूम रहा था। 24 अगस्त को यह भालू विचरण करते हुए शहर में घुस गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच गए हैं।
भालू को देखने लोगों की भीड़ लग गई है। सुबह मोटर स्टैंड वार्ड के गुरुद्वारा के पीछे विजय ताहिर पटाखा के पास अचानक भालू घुस गया। लगभग 6.15 बजे लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। वन विभाग के अधिकारियों में एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर ज्योति गुप्ता, उमेश सिंह राकेश तिवारी, शशिकांत साहू, प्रियंका शर्मा, जितेंद्र सोनी, अर्जुन निर्मलकर, भगतराम चेलक सहित स्टाफ मौजूद है। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से ट्रेंकुलाइजर मंगाया गया है तब तक निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वह संयम रखें।
सावधान: गरियाबंद के इन मार्गों में है हाथियों का डेरा, जाने से पहले हो जाईये चौकन्ने, देखिए वीडियो