पत्थर-खदान के गड्ढे में डूबने से 2 मासूमों की मौत : बारिश में भर गया था पानी, खेलते-खेलते पहुंच गए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–पत्थर खदान के गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद वे पास के ही एक डबरे में नहाने लगे। इसी दौरान दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जैसे ही परिजनों को मामले की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। घटना जगदलपुर के पंडरीपानी पंचायत की है।
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर शहर की सीमा से सटे पंडरीपानी पंचायत के हजारीगुड़ा पारा में रविवार को दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम संदीप नाग (05) और जयश्री (06) बताए जा रहे हैं। ये दोनों हजारी गुड़ा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों रविवार को खेलने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद वे घर के पास ही पत्थर खदान स्थित डबरे में नहाने लगे। नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
वहीं, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मासूम बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंस्टाग्राम रील देखने से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी के साथ रह रही थी लिव-इन में