Earthquake News : भूकंप के झटके दो बार हिली छत्तीसगढ़ की धरती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में सोमवार रात को भूकंप के झटके महशूस किए है। जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरिया जिले के बड़े हिस्से में सोमवार रात 8 से 8.30 बजे के बीच दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंबिकापुर में असर ज्यादा हुआ क्योंकि भूकंप का केंद्र शहर से 8 किलोमीटर दूर रूखपुर गांव में था। पहले झटके के 22 मिनट बाद दूसरा झटका तीव्र था और घबराए लोग घरों से निकल गए थे। कहीं से भी जन-धन हानि की सूचना नहीं है।
बताया जा रह है कि 8.04 बजे आए झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 और दूसरे झटके की तीव्रता 4.1 मापी गई है। अंबिकापुर से लेकर जशपुर के सुदूर इलाकों तक एक ही समय में दोनों झटके महसूस किए गए। लेकिन वहां तीव्रता कम बताई जा रही है। बगीचा ब्लॉक के पठारी क्षेत्र पंडरापाठ, सारधापाठ, रौनी में झटके लगे, तो यहां के मैदानी क्षेत्र में भी लोगों ने दो झटके महसूस किए।
Breaking News: छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके, इन जिलों के धरती हिली