राजिम ब्रेकिंगः बाइक सवार दंपत्ति को इको वाहन मारी टक्कर, दोनों की मौत, 2 साल की मासूम घायल, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रक्षाबंधन त्योहार के दिन राजिम इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक दंपत्ति की मौत हो गई। हादसे में 2 साल की मासूम बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, एक तेज रफ्तार इको वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र की है।

टक्कर के बाद खेत में फेंका गए दंपत्ति

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पांडुका-जतमई मार्ग पर ग्राम रजनकटा के पास एक इको वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार पति-पत्नी सड़क किनारे खेत में फेंका गए। गंभीर चोटों के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां की गोद में बैठी 2 साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। टक्कर के बाद इको सवार सभी लोग गाड़ी को छोड़कर भाग गए।

धमतरी जिले के रहने वाले थे दंपित्त

घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को पीसीआर वैन से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के बारना गांव से बाइक सवार दंपत्ति मनोज पटेल (30 वर्ष) अपनी पत्नी मनीषा पटेल (27 वर्ष) और दो साल की बेटी के साथ मनीषा के मायके रायपुर माना गए थे। वहां मनीषा ने अपने भाइयों को राखी बांधी और राजिम क्षेत्र के ग्राम खट्टी गांव के लिए रवाना हुई।

घर से दो किमी पहले हुआ हादसा

मनोज पटेल की बहन खट्टी में रहती है। वे पांडुका से जतमई मार्ग में ग्राम रजनकटा के पास पहुंचे ही थे कि इको वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि दंपति को टक्कर मारने से पहले इको वाहन ने एक अन्य बाइक को भी टक्कर मारी थी। बता दें कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां से खट्टी गांव महज 2 किमी दूर है। घर पहुंचने के कुछ ही दूरी पर हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मनोज पटेल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने इको वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, मामला दर्ज कर आरोपी इको चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: त्योहार की खुशियां मातम में बदली, भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, मासूम बच्चे की हालत गंभीर, वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button