नवापारा में पहली बार पहुंची ED के टीम: सुबह से चल रही कार्रवाई, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम द्वारा सुबह से राइस मिलर्स के घर छापा मारी गई है। नवापारा नगर में पहली बार ED की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ED (Enforcement Directorate) की टीम का प्रदेश के कोरबा, दुर्ग और रायपुर जिले में छापेमार कार्रवाई चल रही है। चावल घोटाले को लेकर राइस मिलर्स और कारोबारियों के घरों में यह रेड होने की बात कही जा रही है।
रायपुर जिले के गोबरा नवापारा शहर में सागरी राइस मिल एवं वैभव एग्रो के मालिक मुकेश अग्रवाल और वैभव अग्रवाल के घर पर सुबह 5-6 बजे के आसपास ED (Enforcement Directorate) की टीम ने दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक ED की टीम द्वारा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया है। फिलहाल अधिकारियों की टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। जानकारी मिली है कि नवापारा में 3-4 जगहों पर ED की टीम ने दबिश दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Read More News : प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित: गरियाबंद के 56 कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस
राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष के घर ईडी की रेड
वहीं दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं। व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर सुबह 2 अलग-अलग टीमें पहुंचीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।
भाजपा नेता के घर पहुंची ईडी की टीम
कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर ED (Enforcement Directorate) ने छापेमार कार्रवाई की है। सुबह 6 बजे ED (Enforcement Directorate) की टीम ने गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी।
गोपाल मोदी वर्तमान में बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं। वे राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोरबा शहर में गोपाल मोदी पेट्रोल पंप और चित्रा टॉकीज के मालिक हैं। वे 4 राइस मिल के भी मालिक हैं। उनकी राजनीतिक पकड़ भी अच्छी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भी दावेदारी की थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : नवापारा पहुंची ED की टीम, राईस मिलर्स के घर में दी दस्तक, देखिए वीडियो